हम मुंह दिखाने लायक नहीं रहे, इसलिए मास्क बांधकर घूमना पड़ रहा है: PM मोदी
हम मुंह दिखाने लायक नहीं रहे, इसलिए मास्क बांधकर घूमना पड़ रहा है: PM मोदी
Share:

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन के साथ वर्चुअल समिट की। इस दौरान उन्होंने मानवजाति को बचाने और उसकी बेहतरी के लिए प्रकृति से प्रेम करने को जरूरी बताया है। आप सभी को बता दें कि दोनों देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों के बीच हुई ये पहली वार्ता थी। इस वर्चुअल समिट में पीएम मोदी ने कहा - 'भारत ने महामारी की शुरुआत में ही 150 से अधिक देशों को दवाइयां समेत अन्‍य आवश्‍यक सामग्री भेजकर अपने कर्तव्‍य का पालन किया है।' इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की वजह से मारे गए फिनलैंड के नागरिकों के परिजनों को भारत की तरफ से संवेदना भी प्रकट की। इसके अलावा उन्होंने यह कहा कि, 'सना ने जिस तरह से अपने देश में इस महामारी को हैंडल किया है वो इसके लिए बधाई की पात्र हैं।'

इसी बीच PM मोदी ने यह भी कहा कि, 'भारत ने स्‍वदेशी कोरोना वैक्‍सीन को भी लगभग 70 देशों को उपलब्‍ध कराया है। इस तरह से भारत ने अब तक वैक्‍सीन की करीब 6 करोड़ खुराक दुनिया के विभिन्‍न देशों को मुहैया करवाई हैं। फिनलैंड भारत का काफी पुराना सहयोगी राष्‍ट्र है और भविष्‍य में भी दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत किया जाएगा।' इसी के साथ उन्‍होंने यह भी कहा कि, 'वो आए दिन अपने मित्रों और साथियों के साथ मजाक में कहते हैं कि हमनें प्रकृति के साथ इतना अन्याय किया है और प्रकृति इतने गुस्से में है कि आज हम सभी मानवजात को, मुंह दिखाने लायक रखा नहीं है। इसलिए हम सभी को अपने मुंह पर मास्क बांध कर, अपना मुंह छिपा कर घूमना पड़ रहा है।'

इसी बीच उन्‍होंने यह भी कहा कि, 'भारत ने क्‍लाइमेट चेंज के मकसद को पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए हैं। भारत तेजी के साथ इन्‍हें पाने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए रिन्‍यूएबल एनर्जी में भारत ने 2030 तक 450 गीगावाट इंस्‍टॉल्‍ड केपेसिटी का लक्ष्‍य तय किया है। साथ ही विश्‍व के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए इंटरनेशनल सोलर एलाइंस, कॉलिशन फॉर डिजास्‍टर रेजिलेंट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर जैसे इनिशिएट लिए हैं।'

सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर के पदों पर यहां हो रही है भर्तियां, जानिए पूरा विवरण

जम्मू के इस क्षेत्र में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, क्या ये है किसी साजिश की शुरुआत

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -