PM मोदी ने MP को दी 17 हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात
PM मोदी ने MP को दी 17 हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात
Share:

उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन शहर में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बृहस्पतिवार को भारतीय पंचांग यानी समय गणना प्रणाली पर आधारित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी (Vikramaditya Vedic Clock) का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस दौरान PM मोदी ने लगभग 17 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर:-
5512.11 करोड़ रुपये की लागत से अपर नर्मदा परियोजना एवं राघवपुर, बसानिया 2 बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन किया।
762.93 करोड रुपये की लागत से 6 अति उच्चदाब विद्युत उपकेंद्रों का भूमिपूजन।
939 करोड रुपये की लागत से 16 नगरी निकायों की जलप्रदाय परियोजना का भूमिपूजन एवं शिलान्यास।
29 संसदीय क्षेत्र में 3890 करोड रुपये की लागत के आधार संरचना विकास कार्यों का शिलान्यास।
222.81 करोड़ रुपये की लागत से मेगा लेदर, फुटवेयर और सहायक सामग्री क्लस्टर, मुरैना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
186.70 करोड़ रुपये की लागत से प्लग एंड प्ले पार्क इंदौर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन।
99.14 करोड रुपये की लागत से औद्योगिक क्षेत्र मंदसौर ( जग्गीखेडी फेस-2) जिला मंदसौर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन।
93 करोड़ रुपये की लागत से पीथमपुर सेक्टर 1,2,3 एवं एसईजेड 1,2 मैं अधोसंरचना उन्नयन कार्य का भूमिपूजन।
111 करोड़ रुपये की लागत से बढ़नी नगर की एकीकृत विकास योजना का भूमिपूजन।
527 करोड रुपये की लागत के 5 मार्ग एवं रिडेंसिफिकेशन के तहत 111 करोड रुपए के भावनाओं का भूमिपूजन।
809.67 करोड रुपये की लागत की आंवलिया एवं पारसडोह 2 मध्यम सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण।
723.50 करोड रुपये की लागत से जयंत ओसीपी सीएचपी- साइलो (15 एमटीपीए) एनसीएल सिंगरौली का उद्घाटन।
670.19 करोड़ रुपये लागत की दूधीचुआ ओसीपी सीएचपी-साइलो (10 एमटीपीए), एनसीएल सिंगरौली का उद्घाटन।
93 करोड़ रुपये की लागत से खरगोन जलप्रदाय परियोजना का लोकार्पण किया।
पोवारखेड़ा - जुझारपुर- अप दिशा में एकल लाइन फ्लाई ओवर का लोकार्पण।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-जाखलौन एवं धौर्रा- आगासोद तीसरी रेल लाइन का लोकार्पण।
सुमावली-जौरा अलापुर रेल लाइन आमान परिवर्तन का लोकार्पण.
मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में साइबर तहसील का शुभारंभ।
भारतीय कालगणना का पुनर्स्थापन विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का शुभारंभ किया।

Skoda India ने एक नए SUV मॉडल के लॉन्च की घोषणा की, K और Q का अल्फाबेट के साथ एक विशेष संबंध है

बजाज ने लॉन्च की पल्सर की दो नई बाइक, फीचर्स भी अच्छे और कीमत भी

टीम इंडिया से ब्रेक लेना विराट कोहली को पड़ा महंगा, मंडराया ये बड़ा 'संकट'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -