रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पूर्व में कई बार अपनी फोटोज से चर्चाओ में रहे है. अभी हाल ही में उनकी एक ताजा तस्वीरें प्रकाशित हुई है जिनमे वे प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव के साथ जिम में एक्सरसाइज को अंजाम दे रहे है अपनी इन तस्वीरों में पुतिन व मेदवेदेव अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग दिखाई दे रहे है.
इनमे दोनों नेता स्वेट पैंट्स और टी-शर्ट्स पहने हुए हैं. पुतिन इससे पहले बिना शर्ट पहने घुड़सवारी करते हुए, सुपरसोनिक जेट उड़ाते और बाघ का शिकार करते दिखाई दिए थे. इससे पूर्व भी व्लादिमीर पुतिन ने 10वीं सदी के एक जहाज का मलबा एक्सप्लोर करने के लिए ब्लैक सी में 83 मीटर (272 फीट) की गहराई का गोता लगाया था। व अपने ब्यान में इसे एक अद्भुत अनुभव कहा था।