Oct 02 2016 10:44 AM
चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा ने वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया. करीब एक घंटे से अधिक समय तक चले फाइनल मुकाबले में क्वीतोवा ने स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को 6-1, 6-1 से हराकर चैंपियन बनी.
मैच की शुरुआत में क्वीतोवा का प्रदर्शन हल्का रहा लेकिन इसके बाद पुरे खेल में क्वीतोवा चढ़कर खेली और जीत दर्ज की. क्वीतोवा ने पुरे मैच के दौरान आक्रामक प्रदर्शन जारी रखा. क्वीतोवा ने इस जीत के साथ ही करीब 13 महीने के सूखे को भी समाप्त किया है.
क्वीतोवा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता है और दो बार विम्बलडन चैंपियन भी रह चुकी है. क्वीतोवा की जीत के साथ ही उनके फैन्स ख़ुशी से झूम उठे. क्वीतोवा केव चहरे पर इस ख़िताब को अपने नाम करने की ख़ुशी साफ झलक रही थी.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED