Perfection की परिभाषा देती तसवीरें
Perfection की परिभाषा देती तसवीरें
Share:

कहा जाता है और कई बार सुनने में भी आता है कि दुनिया में कोई भी इंसान पेरफ़ेक्ट नहीं होता. जिन्हे आप अपना आइडल मानते हैं, अक्सर वह भी कहीं-न-कहीं गलत होते हैं, क्योंकि माना जाता है कि सभी के अंदर कुछ-न-कुछ कमी ज़रूर होती है. यह एक सार्वभौमिक सत्य है जिससे इंकार नहीं किया जा सकता. लेकिन इसके बावजूद भी लोग परफेक्ट बनने की दौड़ में लगे रहते हैं. लाइफ में इंसान को परफेक्शन कभी हासिल हो पाएगा या नहीं, इसका तो जवाब कोई नहीं दे सकता लेकिन इन फोटोस को देखकर आप परफेक्शन की परिभाषा ज़रूर समझ जाएंगे.

एक सैंड आर्टिस्ट द्वारा बनाई गई रेत पर महिला की तस्वीर के साथ रखे गुलाब में शायद ही कोई इंसान नुस्ख निकाल पाए.

अब इस बियर बार को ही देख लीजिए. इस बार के फ्रिज में शराब की बोतलें कितने तरीके से रखी गई है. बिलकुल कलर कॉम्बिनेशन और उसकी सीक्वेंस को ध्यान में रखकर.

यह शायद दुनिया की पहली ऐसी शिमला मिर्च होगी, जिसका टॉप और बॉटम दोनों ही एक जैसा समान है. ऊपर से देखो या निचे से, मिर्च गोल है.

ब्रेड पर रखे यह चीज़ स्लाइस बिलकुल एक दूसरे की तरह नज़र आ रहे. सेम टू सेम.

इस स्नोबॉल को इतने तरीके से बनाया गया है कि कोई भी इंसान इससे धोखा खा सकता है. हो सकता है बच्चे इसे गेंद समझकर खेलने भी लग जाएँ. 

यहाँ लड़कियों को अंडरगार्मेंट्स में रखना पड़ता है चम्मच, वजह चौकाने वाली

जब मोम की गुड़ियाँ पर अटका लड़के का दिल, कर दी ये हरकत

प्रथा या अंधविश्वास : मिर्च से नहाकर आग पर चलते है लोग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -