उंगलियो की बनावट के कारण लोग इन परिवार के लोगो को देते है भगवन का दर्जा
उंगलियो की बनावट के कारण लोग इन परिवार के लोगो को देते है भगवन का दर्जा
Share:

कुछ शारीरिक विकार ऐसे होते हैं, जिन्हें हमारे समाज में लोग भगवान का दिया वरदान मान लेते हैं. हालांकि, विज्ञान की नज़र में वह एक बीमारी ही होती है, जिसका इलाज़ भी संभव होता है. डॉक्टरों का मानना है कि हाथों या पैरों की उंगलियां एक साथ जुड़ी हों आथवा झिल्लीदार हों, तो इसका इलाज किया जा सकता है. लेकिन अलपुजा में कवुंकल में रहने वाला एक लोहार परिवार इसे ईश्वर का वरदान मानता है. डॉक्टर इसे Syndactyly मेडिकल कंडीशन कहते हैं, जिसमें पैर की उंगिलयां एक साथ जुड़ी होती हैं.

गौरतलब है कि कन्नट्ठु परिवार की दो पीढ़ियों के 140 सदस्यों की हांथों की उंगलियां आपस में सटी हुई हैं, लेकिन इसे भगवान का दिया अनमोल तोहफा मानते हुए यह परिवार ऑपरेशन के जरिये इन्हें अलग करवाने के लिए राजी नहीं है. जबकि डॉक्टरों ने कह दिया है कि इसे सर्जरी के द्वारा ठीक किया जा सकता है. इस परिवार की 65 वर्षीय एक बुजुर्ग सदस्य जगदम्मा कहती हैं 'जुड़ी हुई झिल्लीदार उंगलियों वाले हमारे हाथ सांप के फन जैसे लगते हैं. हमारे पुश्तैनी घर में एक बागीचा है, जहां हम सांपों की पूजा करते हैं. हम सभी इसे उन्हीं नाग देवता का आशीर्वाद मानते हैं.'

परिवार की 68 वर्षीय लक्ष्मी के अनुसार, 'हाल ही में परिवार के सभी सदस्य सांपो की पूजा के लिए अपने पुराने घर में एकत्र हुए थे. हर साल घर के सभी सदस्य इस पूजा में शामिल होते हैं. कुछ सालों से परिवार के अन्य सदस्य राज्य के बाहर रहने के कारण इस पूजा का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. फिर भी हर साल कम से कम पिरवार के 50 सदस्य पूजा में शामिल होने आ ही जाते हैं.'

परिवार के ही 66 वर्षीय के. एम. भार्गवन के मुताबिक, 'मेरे दादा जी ने एक ईसाई परिवार के साथ प्रॉप्रटी को लेकर झगड़े के बारे में बताया था. हमारे पवित्र बगीचे में से ईसाई परिवार ने एक पेड़ को काट डाला था, जिसके बाद से हमारे परिवार में सटी उंगलियों के साथ बच्चे पैदा होते हैं. ईसाई परिवार को कई बीमारियों ने घेर लिया, जिसके बाद वे भी इस जगह को छोड़ कर भाग गये.'

वहीं, परिवार के एक और सदस्य ने बताया 'हाल ही में मेरी बेटी ने सटी उंगलियों वाली एक बच्ची को जन्म दिया. उसके पति के परिवार वाले शुरू में काफ़ी दुखी हुए, लेकिन जब हमने उन्हें सारी बातें बताईं, तो उन्होंने भी इसे ईश्वर का आशीर्वाद माना. हमारे परिवार में कोई भी कठिनाईयों से जूझ नहीं रहा है. भगवान की कृपा से सब कुछ सही चल रहा है.'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -