Paytm ने प्वाइंट ऑफ सेल की सर्विस फिर से शुरू की
Paytm ने प्वाइंट ऑफ सेल की सर्विस फिर से शुरू की
Share:

नई दिल्ली : हाल हीं में paytm ने एक नयी सेवा की शुरुआत की थी प्वाइंट ऑफ सेल. और महज 2 दिन के अंदर ही इसे बंद कर दिया गया था और कारन बताया गया की सुरक्षा के चलते इस पर रोक लगायी गयी है. कंपनी द्वारा यह भी कहा गया था की कुछ सुधारों के साथ इसे जल्द ही दोबारा लांच किया जायेगा और फिर एक दिन बाद ही इस सर्विस को दोबारा लांच कर दिया गया. यह जानकारी कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव विजय शेखर शर्मा ने दी है.

शर्मा के अनुसार पेटीएम के मोबाइल एप्प से भुगतान करने के लिए किसी स्वाइप मशीन की जरूरत नहीं है और भुगतान सीधे खरीदार के ई-वॉलेट से विक्रेता के ई-वॉलेट में जमा हो जाता है. कंपनी ने दो दिन से मिल रहे सुझावों के आधार पर इसे दोबारा लांच करने और कुछ सर्टिफिकेशन और फीचर जोड़ने का फैसला किया है.

साथ ही उन्होंने एप्प को लेकर उठे सवालों पर कहा कि सुरक्षा को लेकर खतरा पेटीएम के मोबाइल एप्प से उतना ही है जितना खतरा किसी दुकान पर स्वाइप मशीन के जरिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर होता है.

कैसे बनाये अपने मोबाइल का बैकअप और बचाये अपना डाटा

कैसे करे ऑफलाइन ब्राउसिंग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -