पटना : कल ही हमने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया.रैलियां निकाली, तम्बाकू की हानियों पर भाषण हुए, लेकिन जो लोग इन व्यसनों के अधीन रहते हैं उनकी लत छूटती नहीं है बिहार में शराब बंदी के साथ तम्बाकू गुटका आदि पर भी प्रतिबन्ध लग गया है.
लेकिन हम जो वीडियो आपको दिखा रहे हैं उसमें न केवल सरकारी तन्त्र की पोल खुल रही है, बल्कि अस्पताल के आपरेशन थिएटर में स्वास्थ्य लाभ की कामना से आया मरीज अपनी हथेली पर तम्बाकू रगड़ता नजर आ रहा है जिसे कोई रोक भी नहीं रहा है.