नई दिल्ली : आखिरकार पठानकोट हमले में मारे गए आतंकियों के शवों को दफना दिया गया। हालाकि इन आतंकियों के शवों को कहां दफनाया गया है इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस ने इस मामले में मीडिया को कहा कि आतंकियों के शवों को अस्पताल से निकालकर मुस्लिम रीति रिवाज से दफना दिया गया।
इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी और पुलिस ने शवों को 6 जनवरी को चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवा दिया। 29 मार्च के दौरे के तहत भारत ने आतंकियों के शवों को भारत आए हुए पाकिस्तान के संयुक्त जाॅंच दल से ले जाने के लिए कहा था।
उनके द्वारा इस बात से इन्कार कर दिया गया कि एनआईए के फोटोज़ को प्रकाशित कर आतंकियों को लेकर सूचना मांगी गई। इस मामले में सूचना देने वाले के लिए 1 लाख रूपए की घोषणा तक की गई थी।