पैनासोनिक P85 लांच, 2GB रैम व 8 मेगापिक्सल कैमरा अब बजट में !
पैनासोनिक P85 लांच, 2GB रैम व 8 मेगापिक्सल कैमरा अब बजट में !
Share:

पैनासोनिक इंडिया के नये अवतार P85 को शुक्रवार को लोगो के सामने पेश किया गया. लोगो के लिए यह स्मार्टफोन 15 मई से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड कर दिया जायेगा. P85 स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 6,499 रूपये रखी है. पैनासोनिक इंडिया के इस स्मार्टफोन को थोड़ा विस्तार से जानते है. 

पैनासोनिक इंडिया P85 स्मार्टफोन 5 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी हुई है, एंड्राइड के मार्शमैलो 6.0 पर कार्य करने वाले इस स्मार्टफोन में 2GB रैम दी हुई है. इसके अलावा प्रोसेसर 1.0GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया हुआ है. जो आवश्यकता पड़ने पर SD कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कंपनी के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर कैमरा में 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ फ्लैश व सेल्फी के लिए 2 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया हुआ है. मीडिया स्टोरेज करने के लिए इनबिल्ट स्टोरेज 16GB दिया हुआ है. स्मार्टफोन में पॉवर सपोर्ट के लिए 4000mAh की बैटरी दी हुई है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई, 3G, जीपीएस मौजूद है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

नये कार्बन ऑरा 4G के फीचर्स !

कार्बन ऑरा 4G स्मार्टफोन लांच, जाने क्या है नया ?

एचटीसी U 11 के टीजर से 360 रियल-लाइफ रिकॉर्डिंग फीचर सामने आया !

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -