पैनासोनिक इंडिया ने लांच किया Eluga Ray
पैनासोनिक इंडिया ने लांच किया Eluga Ray
Share:

पैनासोनिक इंडिया ने शुक्रवार को दो स्मार्टफोन को लांच किया. इसमें दो स्मार्टफोन Eluga Ray एव P85  को बाजार में उतारा. इन स्मार्टफोन में बात करे Eluga Ray की तो यह स्मार्टफोन 7,499 रूपये की कीमत रखता है. यूजर के लिए इसमें कम बजट में काफी सारे बेहतरीन  फीचर दिये है. चलो जानते है आखिर क्या है खास पैनासोनिक इंडिया के Eluga Ray में 

इस स्मार्टफोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया हुआ है, मल्टी टॉस्किंग के लिये 3GB रैम दिया हुआ है,  प्रोसेसर 1.3GHz MTK क्वाड कोर प्रोसेसर मजूद है. Eluga Ray में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो दिया हुआ है. स्मार्टफोन में पावर सपोर्ट के लिए 4000mAh की बैटरी दी हुई है,

फोटोग्राफी के लिए 13 मेगा पिक्सल व फ्रंट में 5 मेगा पिक्सल एलईडी फ़्लैश के साथ दिया हुआ है. मीडिया स्टोरेज को अगर देखे तो इन बिल्ट 16GB दिया है जिसे आवश्यकता पड़ने पर 64GB तक बड्या जा सकता है. यह स्मार्टफोन 4G Volt  सपोर्ट के साथ अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) Arbo दिया है.  जोकि यूजर की डेली लाइफ को ट्रैक करने के काम आते है.  

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

फ्लिपकार्ट सेल में गूगल, मोटोरोला, फ्लिपकार्ट पर मिलेगा इतना डिस्काउंट !

फ्लिपकार्ट सेल में मिल रही है इन ब्रांड्स पर छूट !

डिफेंडर एप्लीकेशन से सिस्टम को कर पायेगे प्रोटेक्ट !

माइक्रोसॉफ्ट ला रहा है कंप्यूटर को वाइरस से बचाने के लिये ब्राउज़र !

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -