पाम आयल इम्पोर्ट में 27 फीसदी की गिरावट
पाम आयल इम्पोर्ट में 27 फीसदी की गिरावट
Share:

नई दिल्ली : चालू वित्त वर्ष में मई माह के दौरान देश का पाम ऑयल इंपोर्ट गिरावट के साथ नजर आ रहा है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि देश का पाम आयल इम्पोर्ट 27.54 फीसदी की गिरावट के साथ 6.57 लाख टन पर पहुँच गया है. गौरतलब है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा वेजीटेबल ऑयल इंपोर्टर है. लेकिन स्टॉक अधिक होने के साथ ही गर्मियों में मांग घटने से पाम ऑयल की मांग में गिरावट नजर आई है.

बता दे कि बीते वर्ष में इस माह अवधि के दौरान देश भारत ने 9.07 लाख टन पाम ऑयल का इंपोर्ट किया था. बताया जा रहा है कि मई महीने से पहले आरबीडी पामोलिव ऑयल के इंपोर्ट में मजबूत देखी गई थी. जिसके कारण घरेलू बाजार में पाम ऑयल का स्टॉक बढ़ गया और इसके चलते मांग कम हो गई.

जानकारी दे दे कि देश को रिफाइंड पाम ऑयल इंपोर्ट करना अधिक सस्ता होता है क्योंकि मलेशिया और इंडोनेशिया में इस पर सीपीओ से कम एक्सपोर्ट टैक्स लगाया जाता है. बताया जा रहा है कि इस समयावधि में पोर्ट पर ऑयल स्टॉक भी कमजोरी के साथ 23.30 लाख टन पर पहुंच गया है जबकि यह भी बता दे कि देश की मासिक खपत 16.5 लाख टन है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -