स्टाइल और कम्फर्ट का दूसरा नाम है पलाज़ो पेंट्स
स्टाइल और कम्फर्ट का दूसरा नाम है पलाज़ो पेंट्स
Share:

पलाज़ो पैंट को महिलाएं इसलिए बहुत पसंद करती हैं क्योंकि इसे ऑफिस जाते वक्त भी पहना जा सकता है और नार्मल आउटिंग के वक्त भी। ये पेंट्स काफी आरामदायक होती है और स्टाइल के बारे में तो जितना ज्यादा कहा जाए उतना कम है। पलाज़ो पैंट कमर से एड़ी तक घेरदार होती है और लंबाई के एन्ड तक इसका घेर बढ़ता जाता है। ये बेल बॉटम्स का एक्सेटेंडेड रूप है। पलाज़ो पैंट्स में इतनी वैरायटी है कि आप इन्हें फॉर्मल और कैजुअल, दोनो तरह बेहद स्टाइलिश तरीके से पहन सकती हैं।

कैजुअल में हाफ और फुल लेंथ दोनों ही तरह के पलाज़ो पैंट्स आप ट्राई कर सकती हैं। बाजार में पलाज़ो पैंट्स हर फैब्रिक, हर प्रिंट में उपलब्ध है। आजकल पलाज़ो पैंट के साथ क्रॉप टॉप, ब्लाउज टॉप और लॉन्ग कुर्ती भी बहुत पहनी जाती है. वैसे इसके साथ टी शर्ट का कॉम्बिनेशन भी काफी अच्छा रहता है। अगर आपकी लंबाई कम है तो पलाज़ो पैंट के साथ सिम्पल टॉप पहनें।

साथ में हील पहनना ना भूले। ब्राइट कलर टॉप के साथ कलरफुल पलाज़ो पैंट कम लंबाई वाली लड़कियों के लिए ठीक रहते हैं। इससे आपकी लंबाई थोड़ी ज्यादा लगेगी। पलाज़ो पैंट की सही वेस्ट फिटिंग के साथ इसकी लंबाई का भी ध्यान रखें। इनकी लंबाई ना तो बहुत कम होनी चाहिए और ना ही इतनी ज्यादा कि ये फर्श को छुए। पलाज़ो पैंट के साथ एसेसरीज पहननी तो चाहिए लेकिन बहुत ज्यादा एसेसरीज से पलाज़ो की चमक फीकी पढ़ जाती है।

अपने टीनएजर बच्चे को समझने की कोशिश कीजिये

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -