आतंकवाद से लड़ने के लिए पाकिस्तान करेगी नई बटालियन का गठन
आतंकवाद से लड़ने के लिए पाकिस्तान करेगी नई बटालियन का गठन
Share:

इस्लामाबाद : भारत द्वारा 17 नई बटालियन के गठन को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए जाने की घोषणा के बाद पाकिस्तान भी इसी मार्ग पर चलने की सोच रहा है। पाकिस्तानी सेना नए रक्षा प्रभाग के साथ ही 28 अतिरिक्त बटालियन गठित करने जा रही है। इसके लिए सरकार से अतिरिक्त धनराशि की मांग की गई है।

भारत की तरह ही यह बटालियन आतंकवाद से लड़ने के लिए गठित की जा रही है। दरअसल पाकिस्तान का यह निर्णय देश में शैक्षणिक संस्थानों पर हो रहे आतंकी हमलों को देखते हुए लिया गया है। पाकिस्तान के डॉन अखबार ने पाकिस्तान के वित मंत्रालय के बयान के आधार पर कहा है कि सेना के शीर्ष अधिकारियों ने वित मंत्री इशाक डार से मिलकर वितपोषण एवं धनराशि जारी करने की मांग की है।

डार ने कहा कि सरकार सुरक्षा मामलों को सबसे अधिक महत्व देती है। उन्होने नए बटालियन के गठन के लिए धनराशि के आवंटन का आश्वासन दिया। 2014 में पाकिस्तान की सेना ने तालिबान के खिलाफ एक व्यापक सैन्य अभियान शुरु किया था। उसके बाद से सेना के दावा है कि उन्होने इस अभियान के जरिए हजारों आतंकियों को मार गिराया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -