कोरोना की मार से बौखलाया पाक, संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार
कोरोना की मार से बौखलाया पाक, संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार
Share:

इस्लामबाद: दिनों दिन बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर मासूम लोगों की जान का दुश्मन  बन चुका है, हर दिन इस वायरस के कारण दुनियाभर में हजारों मौते हो रही है. वहीं लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रह है, इतना ही नहीं अब तो कोरोना वायरस ने एक महामारी का रूप भी ले लिया है जिसके बाद से लोगों के घरों में खाने की किल्लत बढ़ती ही जा रही है न जाने इस वायरस के कारण और ऐसी कितनी मासूम जिंदगियां है जो तबाही के कगार पर आ चुकी है. वहीं अब तक दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 3 लाख 16 हजार के पार हो चुका है और अभी भी इस वायरस का कोई तोड़ नहीं मिल पाया है.

पाकिस्तान में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है. सोमवार को यहां पर 1,974 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 42,000 पहुंच गया है और अभी तक मरनेवालों की संख्या 903 को हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. 42,125 मरीजों में से सिंध में 16,377, पंजाब में 15,346, खैबर-पख्तूनख्वा में 6,061, बलूचिस्तान में 2,692, इस्लामाबाद में 997, गिलगित-बाल्टिस्तान में 540 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 112 मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 1,974 नए मामलों के साथ पाकिस्तान में संक्रमण की संख्या 42,125 हो गई है. कुल 11,922 मरीज अब तक वायरस से उबर चुके हैं, जबकि 303 मौतों नई मौतों के साथ ही कुल मरनेवालों की संख्या 903 हो गई है. उन्होंने बताया अब तक 387,335 परीक्षण किए गए थे, जिनमें पिछले 24 घंटों में 13,925 शामिल थे.

कोरोना संक्रमण में दंत चिकित्सा होगी मुश्किल, फैल सकता है वायरस

अमेरिका और यूरोप में जल्द शुरू होंगी सभी सुविधाएं, लॉकडाउन को लेकर आ सजता है बड़ा फैसला

दुनियाभर में बढ़ी कोरोना की मार, मरने वालों की संख्या 3 लाख के पार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -