कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने की फायरिंग, सुरक्षा बलों ने दिया जवाब
कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने की फायरिंग, सुरक्षा बलों ने दिया जवाब
Share:

कुपवाड़ा : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के समीप एक बार फिर पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की कोशिशें की गई। यहां पाकिस्तान की ओर से हैवी फायरिंग की गई। जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। सेनिकों ने पाकिस्तान की फायरिंग का शानदार जवाब दिया। इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स घबरा उठे। उल्लेखनीय है कि शनिवार को कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर और केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के प्रयास किए गए।

सुरक्षाबलों ने फायरिंग कर घुसपैठ को नाकाम करने का प्रयास किया और इस कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए, वहीं एक जवान शहीद हो गया। मामले में यह जानकारी सामने आई है कि तंगधार में सेना के जवानों ने घुसपैठियों के एक समूह के प्रयास को नाकाम कर दिया। लगभग 5 घुसपैठिये हथियारों से लैस होकर सीमा की ओर बढ़े ऐसे में सेनिकों ने इसका करारा जवाब दिया। केरन में भी सेना के जवानों ने आतंकियों की घुसपैठ रोक दी। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -