राजनयिकों के बच्चों के स्कूल बदलने के भारत के फैसले पर पाक असहमत
राजनयिकों के बच्चों के स्कूल बदलने के भारत के फैसले पर पाक असहमत
Share:

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारत के एक फैसले से अपनी असहमति जताई है। दरअसल, भारत ने इस्लामाबाद में अपने उच्चायोग में तैनात राजनयिकों व अधिकारियों से इस एकेडमिक सेशन से अपने बच्चों को वहां के स्कूलों से हटाने को कहा है, जिस पर पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत का यह फैसला अनौपचारिक, अंदरुनी और प्रशासनिक इंतजाम है।

पाकिस्तानी विदेश विभाग ने बताया कि उसे दो पहले ही इसकी सूचना दे दी गई थी। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच चली आ रही तल्खी के बीच भारत द्वारा सुनाया गया यह आदेश पाकिस्तान की स्कूली शिक्षा पर भी सवाल खड़े करता है। पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि यह एक अनौपचारिक, अंदरुनी और प्रशासनिक इंतजाम है।

उन्होने कहा कि इस बात की सूचना हमें दो महीने पहले मिली थी, लेकिन कोई और जानकारी नहीं दी गई थी। कश्मीर की घाटी में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से पाकिस्तान जिस तरह से वानी को एक शहीद बता रहा है, उससे दोनों देशों के बीच खटास बढ़ सी गई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -