पाकिस्तान सेंसर बोर्ड के रवैये से महेश भट्ट खफा
पाकिस्तान सेंसर बोर्ड के रवैये से महेश भट्ट खफा
Share:

विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' के ट्रेलर को पूर्व में काफी पसंद किया गया था तथा अब यह फिल्म जो के भारत में रिलीज भी हो गई है. साथ ही सभी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में काफी भीड़ भी नजर आ रही है. लेकिन विद्या बालन के पाकिस्तानी फैन के लिए एक बुरी खबर है. जी हाँ पाकिस्तान में फिल्म 'बेगम जान' की रिलीज पर रोक लगा दी गयी.

फिल्म के ट्रेलर से ही पता चल जाता है कि इस फिल्म में हिंदुस्तान और पाकिस्तान के विभाजन का भी मुद्दा जोड़ा गया है. तथा भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘बेगम जान’ को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है. इस फिल्म के निर्माताओं में से एक महेश भट्ट का कहना है कि उनकी यह इच्छा है कि काश पड़ोसी देश का सेंसर बोर्ड एक बार यह फिल्म देखता और फिर कोई फैसला करता.

महेश भट्ट ने कहा, “मैं अपना सामान बेचने के लिए पाकिस्तान को एक बाजार के रूप में नहीं देखता. जब उनके सेंसर बोर्ड ने ‘बेगम जान’ नहीं देखी, तो मेरे कुछ करीबी सहयोगियों ने मेरा मजाक बनाया. इससे मुझे बुरा लगा. काश कि वो एक बार मेरी फिल्म देखते और फिर पाकिस्तान में इसे न दिखाने पर फैसला लेते.”

बेगम जान को मिली 2 करोड़ की सब्सिडी

झारखंड में 'बेगम जान' हुई टैक्स फ्री



 
 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -