कराची : पाकिस्तान में आतंकवाद का एक और नया चेहरा देखने को मिला है जहां मानवाधिकार कार्यकर्ता ख़ुर्रम ज़की की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। ख़ुर्रम ज़की शनिवार की रात को एक रेस्तरां से भोजन करके लौट रहे थे तभी चार हथियारबंद लोगों ने उस वक्त उन्हें गोली मार दी
इस हमले में पत्रकार राव खालिद और एक अन्य राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के समय खालिद उनके साथ थे। पुलिस के मुताबिक ‘हमलावर ने ज़की पर गोलीबारी की और खालिद और राहगीर भी गोलीबारी की जद में आ गए।’ अब तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
सिंध के गृह मंत्री सुहैल अनवर सियाल ने ज़की की हत्या के मामले की जांच का आदेश दिया है और 48 घंटे के भीतर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।पत्रकर ज़की पाकिस्तान में मानवाधिकार के बड़े पैरोकार माने जाते है और वह उदारवादी धार्मिक विचारों का प्रसार करते रहते थे। उन्होंने ‘लेट अस बिल्ड पाकिस्तान’ नाम के फेसबुक पेज की भी शुरूआत की थी।