मोदी सरकार पर भड़के चिदंबरम, कहा- 'सवाल करने की अनुमति नहीं'
मोदी सरकार पर भड़के चिदंबरम, कहा- 'सवाल करने की अनुमति नहीं'
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बीते मंगलवार को कहा कि भारत एक ऐसा अनूठा संसदीय लोकतंत्र है जहां कोई भी प्रश्न नहीं पूछा जाता है और ना ही कोई बहस की जाती है। जी दरअसल उन्होंने यह बात तब कही जब लद्दाख में जारी गतिरोध के मुद्दे पर लोकसभा में पार्टी को नहीं बोलने दिया गया। यह दृश्य देखने के बाद ही उन्होंने यह सब कहा।

आप सभी जानते ही होंगे बीते मंगलवार को पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बात की। इस दौरान उनके बयान देने के बाद कांग्रेस को बोलने की अनुमति नहीं दी गई। इसी बात से नाराज होकर कांग्रेस के सदस्यों ने लोकसभा वॉकआउट किया। वहीं उसके बाद उन्होंने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एकत्र होकर विरोध-प्रदर्शन किया।

अब पी चिदंबरम ने इसी मुद्दे को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''आज भारत एक ऐसा अनूठा संसदीय लोकतंत्र है जहां कोई प्रश्न नहीं पूछा जाता सकता है और जहां बहस की अनुमति नहीं है।'' केवल इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जान गंवाने वाले प्रवासियों का आंकड़ा उपलब्ध नहीं होने के केंद्र सरकार के बयान पर भी हमला किया। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, 'आज भारत एक ऐसा अनूठा देश है जहां लंबी दूरी तय करके अपने घरों को जाने वाले प्रवासियों की मौत या घर पहुंचने के बाद हुई उनकी मौत का कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।' इसी के साथ उन्होंने सरकार पर देश की आर्थिक हालात के लिए भी तंज कसा।

कोरोना वैक्सीन के लिए एक साथ काम कर रहे ऑरोबिंदो फार्मा और CSIR

NHPC में होने जा रही है लिमिटेड भर्तियां, 10 पास युवा भी कर सकते है आवेदन

जया बच्चन का बयान सुनकर फिल्म इंडस्ट्री के बारे में संजय राउत ने कही यह बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -