ओपेरा ने डेस्कटॉप/लैपटॉप के लिए रिलीज़ किया बैटरी सेवर फीचर
ओपेरा ने डेस्कटॉप/लैपटॉप के लिए रिलीज़ किया बैटरी सेवर फीचर
Share:

नॉर्वे की सॉफ्टवेयर कंपनी ओपेरा ने कई महीनों तक बीटा टेस्टिंग करने के बाद आखिरकार डेस्कटॉप यूज़र के लिए अपने बैटरी सेवर फ़ीचर का पॉलिश्ड वर्ज़न रिलीज कर दिया है.  कंपनी के दावे के अनुसार  ब्राउज़र में बैटरी सेवर फ़ीचर एक्टिव रखने पर बैटरी लाइफ में 50 फीसदी तक इजाफा हो सकता है. 

ओपेरा का यह नया फीचर लैपटॉप में पावर केबल नहीं  लगे होने पर ही काम करेगा.  इसके लिए सर्च और एड्रेस फील्ड के बगल में  एक बैटरी आइकन यूजर को दिखेगा.  जिसमे  बैटरी आइकॉन को क्लिक करने पर एक पॉप अप डायलॉग बॉक्स नजर आएगा. जिसके  जरिए पावर सेवर मोड को एक्टिवेट हो जाएगा.   यह  बैटरी सेविंग फ़ीचर अपनी मर्जी के हिंसा से ऑन या ऑफ किया जा सकता है. साथ ही  ब्राउज़र खुद ही लैपटॉप की बैटरी कम होने का पता लगा लेगा और यूजर  को  पावर सेवर मोड को एक्टिव करने का अलर्ट जारी कर देगा.

इसके अलावा यह फ़ीचर  बैटरी लाइफ को ऑप्टिमाइज करने के लिए भी कई कदम उठाता है. इसके तहत यह बैकग्राउंड टैब में एक्टिविटी कम करना,   इस्तेमाल न होने वाले प्लग-इन को पॉज़ कर देना, फ्रेम रेट को 30 फ्रेम प्रति सेकेंड तक कम कर देना जैसे काम भी करता है.

ओपेरा ने बैटरी सेवर फ़ीचर को एक्टिव किये जाने पर लैपटॉप-पीसी 3 डिग्री और ठंडे रहने का भी दावा किया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -