ई-कॉमर्स वेबसाईड पर मिलेगा श्याओमी Mi4i स्मार्टफोन, कीमत 7,999
ई-कॉमर्स वेबसाईड पर मिलेगा श्याओमी Mi4i  स्मार्टफोन, कीमत 7,999
Share:

नई दिल्ली: श्याओमी इंडिया ने घोषणा करते हुए कहा है कि खास इंडिया के लिए तैयार किया गया श्याओमी Mi4i अब बिना रजिस्ट्रेशन उपलब्ध है. Mi4i को ओपन सेल में श्याओमी की ऑफिशल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन, स्नैपडील, द मोबाइल स्टोर और एयरटेल से खरीदा जा सकता है. यही नहीं, फ्लिपकार्ट पर इस फोन के लिए एक एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है जिसमें आप इसे सिर्फ 7,999 रु और अपना पुराना फोन देकर प्राप्त कर सकते हैं. श्याओमी Mi4i को इस साल अप्रैल में रिलीज किया गया था. Mi4i में 5 इंच का डिस्प्ले है जिसमें सनलाइट डिस्प्ले तकनीक का प्रयोग किया गया है.

इस फोन के डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है. सनलाइट डिस्प्ले लाइट कंडिशन्स के हिसाब से खुद को अजस्ट कर लेता है. Mi4i में 1.7GHz स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर (1.1 GHz क्वाड कोर+ 1.7 GHz क्वाड कोर) 64 bit प्रोसेसर है जिसके साथ 2 GB रैम है. इसमें ऐंड्रॉयड 5.0 बेस्ड MiUI6 है. इस स्मार्टफोन में 16 GB इनबिल्ट मेमरी है जो एक्सपैंडेबल नहीं है. इस स्मार्टफोन में 13 MP प्राइमरी कैमरा और 5 MP फ्रंट कैमरा है जिसमें 80 डिग्री वाइड ऐंगल लेंस लगा है. इस फोन की कीमत 12,999 रु है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -