हाल ही में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने स्मार्टफोन की दुनिया से कुछ अलग अपना हाथ आजमाया है. जिसके चलते वनप्लस ने अपने नए शानदार इयरफोन्स बुलेट्स V2 लांच किये है. चीनी कंपनी द्वारा निर्मित इन इयरफोन्स की कीमत लगभग 1,400 रुपए बताई जा रही है.
कंपनी ने इन्हें बेहतर साउंड सिस्टम के साथ पेश किया है. जिसमे 1.25 मीटर लम्बी फ्लैट केबल के साथ इन इयरफोंस में तीन-बटनों वाला इनलाइन रिमोट भी दिया गया है, जो म्यूजिक को पॉज करने और कॉल आदि को पिक करने में मदद करता है.
कंपनी द्वारा इन्हें सफ़ेद और काले रंग में उपलब्ध करवाया जायेगा. वही वनप्लस ने बुलेट्स V2 इयरफोन्स का निर्माण जर्मन ऑडियो कंपनी LOFO के साथ सहभागिता कर के किया है है. इनके जल्दी ही उपलब्ध होने की सम्भावना बताई जा रही है.