जम्मू-कश्मीर मसले पर जारी रहे वार्ता प्रक्रिया
जम्मू-कश्मीर मसले पर जारी रहे वार्ता प्रक्रिया
Share:

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्वमुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा यह चेतावनी देते हुए कहा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच चर्चा की प्रक्रिया पटरी से उतारने के प्रयास किए जाए फिर भी चर्चा और वार्ता को बहाल रखा जाए ऐसे में किसी भी चुनौती को नाकाम करने की आवश्यकता है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस बात पर बल दिया कि जम्मू - कश्मीर को लेकर जारी वार्ता की प्रक्रिया में एक ही पक्ष रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान से चर्चा की जा रही है वैसे ही राज्य इकाई के साथ चर्चा की जाए। इस तरह की प्रक्रिया को पटरी से उतारे जाने के प्रयास भी किए जा सकेंगे। चर्चा को असफल करने हेतु प्रयास भी किए जा सकते हैं मगर ऐसे में भी वार्ता जारी रखकर वार्ता को बाधित करने वाले कारकों को दबाना होगा।

दरअसल नेशनल काॅन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यालय के नवीनीकरण के बाद उसका शुभारंभ करने के अवसर पर पत्रकारों से वे चर्चा कर रहे थे। बाढ़ और आग लगने के चलते मुख्यालय को जमकर नुकसान उठाना पड़ा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -