उमर अब्दुल्ला ने अमेरिका एयरपोर्ट पर रोके जाने पर नाराजगी जताई
उमर अब्दुल्ला ने अमेरिका एयरपोर्ट पर रोके जाने पर नाराजगी जताई
Share:

न्यूयार्क : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को न्यूयार्क के एयरपोर्ट पर आव्रजन विभाग द्वारा दो घण्टे रोके जाने का मामला सामने आया है. उमर ने अपने साथ हुए इस मामले पर नाराजगी जताई है. उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को न्यूयार्क के एयरपोर्ट पर आव्रजन विभाग ने दो घण्टे रोककर सेकेंडरी स्तर की जांच की. एयरपोर्ट से कई बार ट्वीट कर उमर ने इस जांच के बारे में जानकारी दी.

46 वर्षीय उमर ने कहा कि हर बार अमेरिका आने पर उनके साथ ऐसा ही किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की जांच ऊबाऊ हो गई है. बता दें कि उमर अब्दुला न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए वह यहां आए हैं.

यहां यह उल्लेख प्रासंगिक है कि इसके पूर्व अगस्त में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को भी अमेरिका के लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था. पिछले सात साल में यह तीसरी बार था, जब अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोका. शाहरुख ने भी तब ट्वीट कर अपने साथ हुए ऐसे व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त की थी.

मोदी का पाकिस्तान दौरा स्वागत योग्य....

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -