बिना पैसे दिए लीजिये ओला राइड का मज़ा

नई दिल्ली : नोटबंदी के चलते भारत की लोकप्रिय कैब सर्विस देने वाली कंपनी ने आम जनता को सबसे बेहतरीन ऑफर दिया है जिसके अनुसार अब आपको ओला कैब कीराइड लेने के बाद तुरंत पेमेंट करने की जरुरत नहीं होगी. इस सेवा को नाम दिया गया है ' ओला क्रेडिट ' इस पोस्टपेड सेवा को एलएंडटी, सीमन्स और आईबीएम कई कंपनिया हांथो हाँथ ले रही है क्योंकि नोटबंदी के चलते इस समय सबसे ज्यादा समस्या कैश की हो रही है ऐसे में ऐसे इस सेवा का फायदा जरूर मिलेगा.

ओला ग्राहक राइड बुक करते समय अपने पेमेंट विकल्प के तौर पर 'ओला क्रेडिट' को चुन सकते हैं. और कैशलैस राइड का भुगतान ग्राहक एक हफ्ते में कर सकते हैं. सात दिनों की क्रेडिट साइकल पहली क्रेडिट राइड लेने की तारीख से शुरू होगी. वही कंपनी ने स्पष्ट किया कि ग्राहक क्रेडिट समयावधि के दौरान ओला मनी का इस्तेमाल कर भुगतान कर सकेंगे.

ओला ने स्पष्ट करते हुए बताया कि कंपनी ग्राहकों की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री के आधार पर चुनिंदा आधार पर ही क्रेडिट लिमिट को बढ़ाएगी. ग्राहक ओला क्रेडिट में नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से इंटिग्रेटेड ओला मनी ई-वॉलेट से दोबारा भुगतान कर सकते हैं.

पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट की समय सिमा बढ़ाई वाट्सएप्प ने

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -