कलाम का आॅफिशियल ट्विट बंद करने की सलाह
कलाम का आॅफिशियल ट्विट बंद करने की सलाह
Share:

नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम का आॅफिशियल ट्विट अकाउंट हैंडल करने को लेकर विवाद छिड़ गया है। इस दौरान यह बात सामने आई है कि पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. कलाम के कार्यालय द्वारा इसे बंद कर दिया गया लेकिन इनका ट्विटर अकाउंट हैंडल करने वाले सृजन पाल सिंह ने इसे बंद करने को लेकर असहमति जताई है। उनका कहना है कि कलाम के अंतिम समय में उनके साथ सृजन पाल सिंह ही मौजूद थे। ऐसे में वे चाहते हैं कि कलाम के अंतिम क्षणों की बातें और जिन बातों को कलाम लोगों तक पहुंचाना चाहते थे वह उन तक पहुंच जाए। मगर अब इस ट्विटर अकाउंट के अधिकार को लेकर जंग छिड़ गई।

जिसके बाद सृजन पाल सिह और दिवंगत राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय के बीच विवाद पैदा हो गया। इस दौरान सवाल उठाए गए कि इस अकाउंट को कौन चलाएगा। मामले में कार्यालय की ओर से यह कहा गया कि सृजन पाल डाॅ. कलाम को लेकर मीडिया से दूर रहे। साथ ही सोश्यल प्लेटफाॅर्म पर भी उन्हें डाॅ. कलाम को लेकर कोई बयान नहीं देना चाहिए। इस दौरान सृजन को सलाह दी गई है कि पूर्व राष्ट्रपति से उनकी स्मृति में बनाए गए फेसबुक व ट्विटर अकाउंट को निष्क्रिय करने की बात कही गई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -