ओबामा करेंगे मोदी-नवाज की साथ-साथ मेहमान नवाजी
ओबामा करेंगे मोदी-नवाज की साथ-साथ मेहमान नवाजी
Share:

वॉशिंगटन: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुपचुप पाकिस्तान दौरे से केवल भारत और पाकिस्तान को ही नही बल्कि पूरी दुनिया को एक नई उम्मीद जागी है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दोनो देशों के नेताओं को अमेरिका बुलाया है। ओबामा ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में एक सराहनीय कदम उठाया है। ओबामा दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को मार्च 2016 में अमेरिका आने का न्योता दिया है।

मोदी की पाक यात्रा के बाद से कहा जा रहा है कि मोदी ने नवाज से कहा था कि हमें भी यूरोपीय देशों की तरह मिलते रहना चाहिए। इस पर शरीफ ने भी अपनी सहमति जताई थी। दरअसल वॉशिंगटन में 31 मार्च को परमाणु संपन्न देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों की मीटिंग है। ओबामा ने इसी बहाने दोनो के बुलाया है। हांलाकि दूसरी ओर इस न्योते की अधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

इस चौथे परमाणु सुरक्षा समिट की घोषणा ओबामा ने 2014 में ही की थी। बता दें कि मोदी नवाज शरीफ के जन्मदिन के मौके पर पाकिस्तान गए थे। जहां उन्होने शरीफ को जन्मदिन की बधाई दी। इस मुलाकात के बाद दोनो देशों ने इसका स्वागत किया था।  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -