व्हाईट हाउस में ओबामा का पत्रकारों के साथ अंतिम औपचारिक भोज

वाॅशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकालय की समाप्ति के पहले व्हाइट हाउस कवर करने वाले पत्रकारों के साथ रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इसमें अमेरिका की राजनीति के दिग्गज, पत्रकार और गणमान्यजन शामिल थे।

इस पार्टी में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्वयं का और दूसरे नेताओं का मजाक बनाया। इस दौरान उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व विदेश मंत्री व निर्वाचन में उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहीं हिलेरी क्लिंटन पर भी टिप्पणियां कीं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के पास विदेश नीति का अनुभव नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने विश्व के कई नेताओं से भेंट की है फिर वे मिस स्वीडन हों, मिस अर्जेंटीना या मिस अजरबैजान हों। उन्होंने उन सभी से भेंट की है। यह सुनकर उपस्थित लोग ठहाके लगाने लगे।

हिलेरी क्लिंटन को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की और कहा कि मेरे इस आखिरी भाषण में सब अच्छा रहता है तो मेरा उपयोग गोल्डमैन शैक के लिए होगा। उल्लेखनीय है कि हिलेरी क्लिंटन ने गोल्डमैन शेक में भाषण दिया था। भाषण के लिए उन्हें अच्छी रकम दी गई थी। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -