अब इंस्टाग्राम पर मिलेगा शानदार फीचर्स, जल्द करें अपडेट
अब इंस्टाग्राम पर मिलेगा शानदार फीचर्स, जल्द करें अपडेट
Share:

 इंस्टाग्राम उपभोक्ता के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. जल्द ही आप इस ऐप (App) पर अधिक से अधिक फोटो (Photo), रील्स (Reels) या पोस्ट (Post) देख पाएंगे, वो भी ऐसे लोगों के जिन्हें आप फॉलो भी न कर पाते हों. दरअसल इंस्टाग्राम इस नए फीचर पर तेजी से वर्किंग करने वाला है और जल्द ही आपको इंस्टाग्राम में 2 नए फीड्स नज़र आ रहे है. ये दोनों फीड्स मौजूदा होम फीड्स के साथ आने वाले है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की टेस्टिंग और भी तेजी से चलने लगी है. जल्द ही इसे लॉन्च करने वाले है. तो चलिए जानते हैं क्या है यह फीचर और कैसे करेगा काम.

ये होगा नया फीचर: ख़बरों का कहना है कि कंपनी इस फीचर को टेस्टिंग मोड में कुछ यूजर्स के लिए रिलीज की जा चुकी है.  जिसके अंतर्गत उपभोक्ता को इंस्टाग्राम पर अब होम आइकन की जगह तीन फीड में नज़र आने वाले है. इनमें से पहला होगा होम, दूसरा होगा फेवरेट (Favourite) और तीसरा होगा फॉलोइंग (Following). यहां आपके लिए यह भी समझना जरूरी है कि इन तीनों फीड में से किसमें क्या मिलने वाला है.

1. होम (Home) : यह Instagram का मौजूदा फीचर है, जिसे आप लंबे वक़्त से देख रहे हैं. यहां आपके सामने कंटेंट एल्गोरिदम के आधार पर रैंक करके आता है. जिसके अंतर्गत वही पोस्ट आपके सामने आते हैं जिस तरह के पोस्ट में आपकी रुचि हो रही है . 

2. फेवरेट (favourite) : इस फीड में आपको उन लोगों के अकाउंट की सुविधा मिलने वाली है, जिन्हें आप फेवरेट में रखकर उनके कंटेंट को मिस नहीं करना चाहेंगे. यहां आपको ये चुनने का विकल्प मिलेगा कि आप किस-किस के अकाउंट और कंटेंट को इस फीड में देखना चाहते है.

3. फॉलोइंग (Following) : यहां आपको उन लोगों के पोस्ट देखने और उन लोगों को जोड़ने का विकल्प भी मिलने वाला है, जिन्हें आप फॉलो करते हैं या फॉलो करना चाहते हैं.

 

 

कार खरीदने से पहले जरूर जान लें ये खास बात

आकर्षक दाम शानदार फीचर्स के साथ मिल रहे ये 4 स्कूटर

बाइक चलाते चलाते हो गए है आप भी बोर तो आज ही घर ले आएं ये स्कूटर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -