किसको भेजा उत्तराखंड के स्पीकर ने नोटिस ?
किसको भेजा उत्तराखंड के स्पीकर ने नोटिस ?
Share:

उत्तराखंड में कांग्रेस के बागियों के कारण उलझी विधानसभा का मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया. अब बीजेपी विधायक भीमलाल आर्य को स्पीकर गोविन्दसिंह कुंजवाल द्वारा नोटिस भेजने के बाद यह मामला फिर सुर्ख़ियों में है. कुंजवाल के नोटिस पर आर्य को 15 अप्रैल तक जवाब भेजना है|

भाजपा विधान मंडल के मुख्य सचेतक मदन कौशिक ने मंगलवार को दल-बदल क़ानून के तहत भाजपा के निलम्बित विधायक भीमलाल आर्य की सदस्यता समाप्त करने की याचिका विधान सभा सचिव को सौंपी थी. भीमलाल पर 18 मार्च को पार्टी व्हिप के उल्लंघन का आरोप है|

उधर, स्पीकर कुंजवाल ने याचिका मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस याचिका पर भी वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी जो पहले अपनाई गई थी. भीमलाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिसमे 7 दिन में जवाब माँगा गया है|

गौरतलब है कि उत्तराखंड में भाजपा के 28 सदस्य हैं. यदि भीमलाल की सदस्यता खत्म होती है, तो बीजेपी के 27 सदस्य ही रह जाएँगे. कांग्रेस के 9 बागियों को हटाने पर कांग्रेस के भी 27 सदस्य ही हैं. दलबदल कानून का प्रयोग पूर्व सीएम विजय बहुगुणा सहित 9 विधायकों पर किया था, अब यह मामला हाई कोर्ट में है|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -