केन्या: सेक्स के बाद कस्टमर द्वारा पैसे नहीं देने पर एक सेक्स वर्कर द्वारा उसका लिंग काटने का एक मामला सामने आया है. जिसमे महिला ने लिंग काट कर कागज के बैग में रख दिया था.
घटना केन्या के नकुरू की है. जहाँ एक व्यक्ति द्वारा सड़क से शाम करीब 5 बजे सेक्स वर्कर को पिक कर अपने घर ले जाया गया था. जहां सेक्स करने के बाद दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद सेक्स वर्कर ने आक्रोशित हो कर उस व्यकति का लिंग काट दिया.
सेक्स वर्कर घटना को अंजाम दे कर मौके से फरार हो गयी. जिसके बाद पीड़ित की आंटी उसके फ्लैट पर पहुंची थी. जहाँ पीड़ित फर्श पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत में अब सुधार है.
फ्री एरिया चीफ स्टीफन के अनुसार, "पीड़ित जिस वक्त सेक्स के बाद बेड पर आराम कर रहा था, उसी वक्त सेक्स वर्कर ने उस पर हमला किया था."