सुन्दरता ही नहीं तन्दुरुस्ती भी बढ़ाता है गुलाब
सुन्दरता ही नहीं तन्दुरुस्ती भी बढ़ाता है गुलाब
Share:

आपने आज तक गुलाब के फूल गुलदस्ते मे देखे होगे या किसी खूबसूरत लडकी के बालो मे। अभी तक हम गुलाब को केवल खुशबू वाले फूल के रूप मे ही जानते है पर क्या आपको पता है कि गुलाब का फूल केवल खुशबू देने के ही नही बल्कि खाने के काम भी आता है।

गुलाब की सुगँध ही नही बल्कि इसके आँतरिक गुण भी उतने ही अच्छे है।इस फूल मे क ई रोगो के उपचार की क्षमता है। आइये हम इसके उपयोगो के बारे मे जानते है।

- गुलाब ने विटामिन C बहुत मात्रा मे पाया जाता है ।गुलाब रोज खाने से हड्डियाँ मजबूत होती है।एक गुलाब का फूल रोज खाने से टी.बी. के रोगी को बहुत जल्दी आराम मिलता है।

- गुलाब की पत्तियों को गिलिसरीन में डालकर पीसकर होठो पर लगाने से होठ गुलाबी और चिकने हो जाते है।

- नीद ना आती हो या तनाव की समस्या हो तो गुलाब सिर के पास रखकर सोने से नीद अच्छी आती है।

- छोटी छोटी फुन्सिया हो तो गुलाब का सेवन करने से ठीक हो जाती है.

- गुलाब केवल कोमलता और सुँदरता का प्रतीक ही नही शरीर के लिये भी बहुत फायदेमँद है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -