Noble Skiodo ने कम कीमत में लांच किया एंड्राॅयड टी.वी.
Noble Skiodo ने कम कीमत में लांच किया एंड्राॅयड टी.वी.
Share:

हाल में टेलीवजन निर्माता कंपनी Noble Skiodo ने एंड्राॅयड टी.वी. 32SM32N01 को भारत में लांच किया है. कंपनी द्वारा इसकी कीमत 19,999 रुपए बताई गयी है. कंपनी ने इसे सुपर स्लिम डिजाइन के साथ लांच किया है जो  ट्रू कलर की पेशकश करता है.  Noble Skiodo द्वारा लांच किया गया यह एंड्राइड टीवी अब तक स्का सबसे सस्ता एंड्राइड टीवी बताया जा रहा है.

यह टी.वी. 2 रिमोर्ट कंट्रोलर्स के साथ दिया गया है. जिसमें से एक रिमोर्ट द्वारा टी.वी. फंक्शनिंग की जाती है, वही दूसरा रिमोर्ट 'मैजिक रिमोर्ट' है. जिसमे बिल्ट इन की-बोर्ड और मोशन सैंसर्स लगे हैं. जिसके द्वारा आसानी से गेम्स खेल सकते हो. 

Noble Skiodo के एंड्राॅयड टी.वी. 32SM32N01 के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसे 32 इंच साइज में दिया गया है. ह एंड्राॅयड टी.वी. एच.डी. (1366×768 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें एंड्राॅयड 4.4.4 आॅप्रेटिंग सिस्टम के अलावा 1 जी.बी. डीडीआर3 रैम भी दी गयी है.

इस एंड्राॅयड टी.वी. में इंटरनैट असैस करने के लिए वाई-फाई सपोर्ट दिया गया है जिससे आप इस टी.वी. पर यूट्यूब, नैटफ्लिक्स, प्ले स्टोर का प्रयोग कर सकते हैं. वही इसे एक साल की वारन्टी के साथ आप रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हो.

Noble Skiodo ने भारत में लांच किया एंड्रॉयड स्मार्ट TV

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -