सीट बंटवारे को लेकर नहीं है कोई विवाद : मांझी
सीट बंटवारे को लेकर नहीं है कोई विवाद : मांझी
Share:

नई दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर किसी भी तरह के विवाद से इंकार किया है। उनका कहना है कि भाजपा से किसी तरह की नाराजगी की बात नहीं है। मीडिया बात को बेवजह तूल देने में लगा है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से भेंट कर कहा गया कि अमित शाह और अनंत कुमार द्वारा मैसूर का दौरा रद्द कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जीतनराम मांझी सीटों के विभाजन को लेकर एनडीए से संतुष्ट नहीं हैं। दरअसल भाजपा प्रभुत्व वाले एनडीए में मांझी को बिहार विधानसभा के लिए 20 सीटों पर लड़ने दिए जाने का प्रस्ताव था वहीं 5 उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिन्ह भी लड़ाए जाने की बात कही गई। उनका कहना था कि 20 उम्मीदवार उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि सीट के बंटवारे पर घटक दल के मध्य सझौता किया जा सकता है। यही नहीं भाजपा का यह कहना रहा कि सीट विभाजन को लेकर किसी तरह की मुश्किल नहीं है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -