दिल्‍ली में 22 अक्‍टूबर से हर महीने मनेगा 'नो कार डे'
दिल्‍ली में 22 अक्‍टूबर से हर महीने मनेगा 'नो कार डे'
Share:

नई दिल्‍ली : दिल्ली के परिवहन मंत्रालय ने एक सराहनीय पहल के तहत 22 अक्टूबर को शहर में 'नो कार डे' मनाने का निर्णय लिया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दशहरे के दिन (22 अक्टूबर) लाल क़िले से इंडिया गेट के बीच के रास्तों को 'नो कार' जोन रखा जाएगा. राय ने बताया कि 22 अक्टूबर से दिल्ली में हर महीने 'नो कार डे' मनाया जाएगा.

गुड़गांव में 'कार फ्री डे'

गुड़गांव में मंगलवार को 'कार फ्री डे' मनाया गया. इसके तहत यहां सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक लोगों से अपनी गाड़ियों सड़कों पर न उतारने की अपील की गई है, लेकिन लोगों पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला और 'कार फ्री डे' पर काफी कारें सड़कों पर दिखीं. हालांकि सरकार ने इसे सफल बनाने के लिए काफ़ी इंतज़ाम किए गए थे और लोगों को आने जाने में परेशानी न हो इसके लिए 400 बसों का इंतजाम किया गया था.

गौरतलब है कि 22 सितंबर दुनियाभर में 'वर्ल्ड कार फ्री डे' के रूप में मनाया जाता है और पिछले एक महीने से हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में कार फ्री गुरुवार मनाया जाता है. इससे इस इलाके में लोगों को काफी राहत मिली है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -