भाजपा पर चला नीतीश वार,प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर उठे सवाल
भाजपा पर चला नीतीश वार,प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर उठे सवाल
Share:

पटना : बिहार में चुनाव का दौर आम है। इस दौरान विभिन्न दल एक दूसरे के विरोध में जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। नीतीश कुमार को चुनाव में प्रमोट करते हुए उतारा जनता परिवार भाजपा पर लगातार वार करने से नहीं चूक रहा है। ऐसे में  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर सवाल किए हैं। उनका  कहना है कि वे विदेश जाते हैं तो काफी लंबे समय के लिए चले जाते हैं। अधिकांशतः तो वे विदेश में ही रहते हैं। देश में कुछ ही समय बिताते हैं इस दौरान नीतीश ने विरोध दर्ज करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को देश के विकास पर ध्यान देना चाहिए। जनता परिवार की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार नीतीश कुमार द्वारा भाजपा की तीखी आलोचना करते हुए कहा गया है कि सत्ता में आने के करीब पंद्रह महीने बाद भाजपा बिहार को याद कर रही है।

इस दौरान कहा गया है कि प्रधानमंत्री यहां के लोगों को पैकेज की घोषणा कर लुभाना चाह रहे हैं। मगर बिहार की याद उन्हें चुनाव के दिनों में ही आई ऐसे कभी क्यों वे बिहार के विकास की बात नहीं करते। मोदी की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा महज जेडीयू और जनता परिवार के कार्यों की पैकेजिंग की जा रही है। प्रदेश सरकार के कार्यों और विकास को केंद्र सरकार अपना बताने का प्रयास कर रही है। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों में अब लोग आने वाले नहीं हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -