रोसेरा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी राजनीतिक संगठन राजग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वायदे पूरे नहीं किए गए। दरअसल मौजूदा मुख्यमंत्री नीतिश बिहार के समस्तीपुर से रोसेरा सीट से चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, अब उनकी हवाबाजी कार्य नहीं करेगी। कालेधन को लेकर उन्होंने कहा कि हर नागरिक को 15 लाख रूपए से लेकर 20 लाख रूपए तक बांटना जरूरी है।
किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात हो या फिर रोजगार सृजन की बात हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी तरह का वायदा पूर्ण नहीं किया है। इसलिए एनडीए सरकार के वायदों पर न जाऐं। केंद्र सरकार द्वारा वायदे पूरे नहीं किए जा रहे हैं बल्कि भाजपा के नेता उलजुलूल बयान दे रहे हैं। बयानों से वे राजनीति के पेंच उलझा रहे हैं। यही नहीं नीतिश कुमार ने महागठबंधन में एकता को रेखांकित किया और राजग का मजाक बनाया।