जानिए निसान की नई टेरानो से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
जानिए निसान की नई टेरानो से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
Share:

हाल ही निसान ने अपनी शानदार नई टेरानो SUV को भारत में लॉन्च किया है। बता दे कि नईं टेरानो मौजूदा टेरानो का फेसलिफ्ट वर्जन है। सबसे पहले बात कीमत की करें तो दिल्ली में नई टेरानो की एक्स शो रूम कीमत 9.99 लाख रूपए से लेकर 14.20 लाख रुपये से के बीच है। इस कार को कंपनी ने कई सारे फीचर के साथ लांच किया हैं। आइए जाने इसके फीचर,

1.नई टेरानो में क्रोम फिनिशिंग वाले फॉग लैंप्स, नई फ्रंट ग्रिल के साथ L शेप वाली LED डे-टाइम रनिंग लैम्प्स, 
2.नए बम्पर, नए अलॉय व्हील और साथ ही ORVM में लाइट देखने को मिलती है। 
3.नई टेरानो में सैंडस्टोन ब्राउन कलर का विकल्प भी जोड़ा गया है।
4.नई टेरानो का कैबिन ब्लैक-ब्राउन कॉम्बिनेशन में है। 
5.इसमें डयूल-टोन फैब्रिक अपहोल्ट्री के साथ मैचिंग कलर के डोर पैड दिए गए हैं।
6.नई टेरानो में 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है और इसमें नेविगेशन की सुविधा भी मिलेगी। 

7.इसके स्टीयरिंग व्हील को भी अपडेट किया गया है, इस में क्रूज़ कंट्रोल और ऑडियो कंट्रोल की सुविधा दी गई है। 
8.इसमें वन-टच लेन चेंज इंडिकेटर, एंटी-पिंच ड्राइवर साइड पावर विंडो और ड्राइवर आर्मरेस्ट जैसे बढ़िया फीचर्स हैं। 
9.नई टेरानो में 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन में मिलेगी। 
10.इसका 1.6 लीटर पेट्रोल वर्जन 104PS की पॉवर और 145 Nm का टॉर्क देता है। 
11.इसका डीजल वर्जन 85PS की पॉवर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
12.वही टॉप वेरिएंट में 85PS पॉवर और 248Nm टॉर्क के साथ आता है।

 

भारत में जल्द लांच होगीं हीरो की नई एक्सट्रीम 200S, जानें खासियत

हीरो की नई HX250R मई में हो सकती है लॉन्च

दुबई में चलेगी दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग फ्लाइंग टैक्सी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -