बेंगलूरू मे AC मेकेनिक के तौर पर रह रहा था आतंकी
बेंगलूरू मे AC मेकेनिक के तौर पर रह रहा था आतंकी
Share:

एनआईए के दावे के अनुसार उसने बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट मे केरल जायके के रेस्ट्रारेंट मैं बम ब्लास्ट करने के आरोप मे गुजरात के अहमदाबाद मे रहने वाले रफीक उर्फ जावेद उर्फ आलम जेब को हिरासत मे लिया है और साथ ही एनआईए के बयान के अनुसार उसने रेस्ट्रारेंट के मैंन गेट पर बम ब्लास्ट करने संबन्धित सारे आरोप कबुल किए है. 

बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीम गैट के बाहर रेस्ट्रारेंट के बाहर 28 दिसम्बर 2014 को रात 8:30 बजे के समय हुये इस भीषण बम ब्लास्ट मे 1 महिला की मौत हो गयी थी और 6 व्यक्ति घायल हुये थे, एनआईए के मुताबिक रफीक को बम बनाने की ट्रेनिंग उसके हेंडलेर ने दी थी और बम बनाने से संबन्धित जरूरी सामान उसने स्थानीय बाजार से हासिल किए थे 

रफीक इसी जनवरी महीने की 23 तारीख को बेंगलुरों सेंट्रल जेल के इलाके पड़पना अग्रहारा के रिहायशी इलाके से हिरासत मेलिया था रफीक हिरासत के सामी अपनी पत्नी के साथ रह रहा था, एनआईए और तेलंगना पुलिस की साथ मे की गयी कार्रवाई मे रफीक ने धरधर हथियारो से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था जिसमे एक पुलिस कॉन्सटेबल घायल हो गया था 
 
एनआईए ने रफीक के हेंडलर का नाम नहीं बतया है रफीक बेंगलुरु मे एसी मेकेनिक के रूप मे कार्य कर रहा था और पिछले 5 सालो से फरार था एनआईए ने रफीक पर 3 लाख रुपये का इनाम भी रखा हुआ था, तेलंगाना पुलिस कॉ किसी दूसरे मामले मे रफीक कि तलाश थी लेकिन कड़ी पूछताछ के दौरान उसने रेस्टरेंट की बात कबूली;

रफीक का ब्लास्ट करने का मकसद इसस्राइल के प्रतिनिधि मण्डल कॉ खाना खाने के लिए रेस्ट्रारेंट मे आने के दौरान निशाना बनाना था यह साजिश रफीक ने उसके हेंडलेर के साथ रची थी। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -