जर्मनी : नए साल के जश्न के दौरान जर्मनी में महिलाओ के साथ यौन उत्पीड़न का हड़कंप मचा देने वाले मामले का खुलासा हुआ है. एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 90 महिलाओ ने शिकायत दर्ज़ कराई की कोलोन रेलवे स्टेशन पर उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया है. पुलिस का मानना है की जिन लोगो ने ऐसा किया है वह सभी शराबी होंगे. घटना में शामिल आरोपी अरब या उत्तरी अफ्रीकी बताए जा रहे है . साथ ही इस घटना पर एंजेला मर्केल ने दुःख जाहिर किया.
कानून मंत्री हायको मास का कहना है की जो भी इस अपराध का जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी और उसे सजा दो जाएगी. मास ने कहा की आगे इस प्रकार की घटना फिर से न हो इस मामले में कठोर कदम उठाए जाएंगे. और अपराधियो को किसी भी हाल में सजा दी जाएगी.
साथ ही साथ हैम्बर्ग और स्टटगार्ट में भी इस तरह की घटना की बात सामने आई है. एक महिला ने उसके साथ दुष्कर्म होने की शिकायत भी की है. घटना के बाद पुलिस ने आठ सदिग्ध को गिरफ्तार किया है.