वेस्पा कंपनी ने निकाली है एक ऐसी रोबोटिक मशीन, जो आपका सामान उठा कर चलेगी
वेस्पा कंपनी ने निकाली है एक ऐसी रोबोटिक मशीन, जो आपका सामान उठा कर चलेगी
Share:

अक्सर हम कहीं बाहर जाते हैं गाड़ी पर तो सामान की दिक्कत हमेशा होती है। कहाँ रखे कैसे जाएँ कहाँ सामान रखे। ऐसा ही कुछ होता है सबके साथ। लेकिन अब इसका भी हल आ गया है। जी हाँ, वेस्पा नाम का स्कूटर बहुत फेमस हुआ था जब लांच हुआ था। लेकिन इसी कमपनी ने एक और प्रोडक्ट निकाला है जो है दोपहिया रोबोट। जी हाँ, ये रोबोट आपका वजन ढो सकता है।

जिससे आपको भी कहीं जाने में आसानी होगी। ये लगभग 18 किलो वजन का सामान उठा कर आपके पीछे-पीछे चलेगा। चाहे आप कहीं भी गए हैं अब सामान की दिक्कत नही होने वाली है। आपको बता दे कि स्टार वार्स वाले खास मशीन R2-D2 की तर्ज़ पर बने इस टू व्हीलर मशीन लेकर आये हैं। जो अपने मालिक के साथ साथ ही चलने वाला है।

इसको खोलने के लिए ऊपर से स्लाइड करना होता है। इसे आप अपना एक मिनी स्टोरेज भी कह सकते हैं। जिसमे आप खाने-पीने से लेकर कपड़ें हर चीज़ रख सकते हैं। इसकी स्पीड 22 मील प्रति घंटे की है यानि अगर आप पैदल हैं या फिर बाइक पर उसी के अनुसार ये चल सकता है। कंपनी के चीफ एग्ज़िक्युटिव ऑफिसर Jeffrey Schnapp का कहना है कि 'ज़रा सोचिये, ये आपको कितना फ्री कर देगा। कहीं जाने-आने पर सबसे ज़्यादा टेंशन सामान को लेकर होती है, ये उसी टेंशन का इलाज है। ये लोगों का हाथ और दिमाग दोनों खुला रखेगा।'

सम्बन्धित ख़बरों के लिए नीचे क्लिक करें :-

Video : जब एक ही जार में फंस गए बकरियों के सर, नही रोक पाया कोई भी अपनी हँसी

Video : दुनिया के हर भाई-बहन के प्यार और लड़ाई को दिखता है ये विडियो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -