16 जून को ग्लोबल मार्केट में लांच हो रही है फॉक्सवेगन की नई पोलो.
16 जून को ग्लोबल मार्केट में लांच हो रही है फॉक्सवेगन की नई पोलो.
Share:

जल्द ही फोल्कवेगन की नई पोलो ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे रही है. खबरों के अनुसार कम्पनी 16 जून को इस गाड़ी को ग्लोबल बाजार में लांच कर रही है. हालाँकि ये लॉन्चिंग कम्पनी सिर्फ इस कार को दिखने के लिए कर रही है वहीं तक पहुँचने में इसे छह महीने का समय लग जायेगा.

फ़िलहाल फोल्कवेगन ने गाड़ी के टीजर इमेज जारी कर दिए है. इस कार को तत्सिंग के दौरान देखा भी गया है. और इसकी कुछ ऑटो उत्साहियों ने तस्वीरें भी उतारी है. हालाँकि ये कार अपने पुराने मॉडल की अपेक्षा ज्यादा आकर्षक और व्यावहारिक लग रही है.

आपको बता दें कि कम्पनी ने नई पोलो को अब कम्पनी के नए एमक्यूबी प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है. नई कार 4053 मिलीमीटर लम्बी, 1751 मिलीमीटर चौड़ी होगी. इसके अलावा व्हीलबेस 2564 मिलीमीटर का होगा. इसके बड़े व्हीलबेस के वजह से न सिर्फ केबिन में बढियाँ जगह बनेगी बल्कि इसका बूट पहले के मुकाबले ज्यादा जगह वाला होगा.

नई पोलो का केबिन पूरी तरह से नया बनाया गया है जिससे प्रतिस्पर्धियों को अच्छी टक्कर दी जा सके. इसका डैशबोर्ड सॉफ्ट है और इसमें दिए गए बटन व कंट्रोल काफी हद तक फेसलिफ्टेड गोल्फ दे लिए गए है.

टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पार्क पायलट आटोमेटिक पार्किंग और कीलेस एंट्री जैसे फीचर इसमें मौजूद होंगे. वहीं इसके इंजन की बात करें तो इसमें टर्बो चार्जड 1 .0 लीटर तीन सिलिंडर पेट्रोल व डीजल इंजन लगेगा जो कि 65 एचपी, 75 एचपी, 95 एचपी, और 115 एचपी की शक्ति देता है.

अब पोलो में सम्भव है कि 1 .2 लीटर वाला पेट्रोल इंजन नज़र ना आये.

मर्सिडीज ने भारत में लांच की दो दमदार एसयूवी

29 जून को भारत में लांच होगी BMW की यह लक्ज़री कार

ये है सिर्फ 7 सेकंड में 200km की रफ़्तार पकड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -