अब अपनी कसरत के हिसाब से सुन सकेंगे गाने
अब अपनी कसरत के हिसाब से सुन सकेंगे गाने
Share:

अगर आप रोजाना कसरत करते है. और साथ ही आप गाने भी सुनते है तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. कई बार हमें कसरत करते समय या फिर रनटैस्टिक वर्कआऊट करते समय उसके मुताबिक म्यूजिक सुनने को नही मिलता है. वही अगर रनटैस्टिक वर्कआऊट के साथ ही उसके जैसा म्यूजिक भी हो तो यह काम और भी आसान और फायदेमंद हो जाता है.  

किन्तु अब गूगल द्वारा लायी गयी गूगल प्ले म्युजिक और रनटैस्टिक वर्कआऊट एप आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. जिसमे दोनों मिलकर  वर्कआऊट प्ले लिस्ट तैयार कर रहे हैं, जो आपके लिए आपकी कसरत के हिसाब से म्यूजिक सुनाएगा. यह आपको 130 बीट्स प्रति मिनट के हिसाब से ट्रैकस दौड़ते समय एक अलग अनुभव देगा.
 
गूगल द्वारा लाये जाने वाले इस एप में  इलैक्ट्रॉनिकस डांस म्युजिक, हाई एनर्जी रॉक ट्यून्ज आदि उपलब्ध होंगे . जिसके चलते आपको सिर्फ रनटैस्टिक एप में ही यह साडी सुविधा मिल जाएगी. इसे आप आईफोन या एंड्राॅयड फोन में इस्तेमाल कर सकते हो वही गूगल प्ले म्युजिक के साथ यह आपको 2 महीनो तक बिलकुल फ्री दिया जा रहा है.

Prisma में एड हुआ यह शानदार फीचर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -