नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2016 की अंतिम तिमाही के दौरान टाइटन का शुद्ध लाभ 14.4 की कमजोरी के साथ 184.11 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है. जबकि साथ ही यह भी बता दे कि पिछले वर्ष के दौरान यह लाभ 215.09 करोड़ रुपये देखने को मिला था. बताया जा रहा है कि टाइटन के इस लाभ में पिछली तिमाही से 18.28 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
जानकारी में ही यह भी बता दे कि इसी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 2,512.05 करोड़ रुपये से 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 2480 करोड़ रुपये पर पहुँच गई है.
यह भी कहा जा रहा है कि तिमाही के आधार पर आय में 28.31 फीसदी की गिरावट आई है. इस अंतिम तिमाही में कंपनी का कोर ऑपरेटिंग लाभ 22.22 फीसदी की गिरावट के साथ 210.09 करोड़ रुपये हो गया है. बीते शुक्रवार को शेयर मार्केट में टाइटन के शेयर 4.70 रुपये या 1.31 की मजबूती के साथ 364.10 रुपये पर बंद होते हुए देखे गए है.