'आपने राजनीति का क्रिमिनालिजेशन किया', देवेंद्र फडणवीस पर भड़के नवाब मलिक
'आपने राजनीति का क्रिमिनालिजेशन किया', देवेंद्र फडणवीस पर भड़के नवाब मलिक
Share:

मुंबई: आर्यन खान ड्रग्स केस में नवाब मलिक ने अब तक कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं। पहले उनके निशाने पर केवल समीर वानखेड़े थे लेकिन अब उनके निशाने पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं। बीते कल (मंगलवार) को देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के बारे में कई राज खोले थे और अब आज नवाब मलिक ने बयान देना शुरू कर दिया है। हाल ही में उन्होंने कहा, 'कल देवेंद्र फडणवीस ने मुझ पर आरोप लगाया था और कहा था कि मुझे सलीम पटेल की जानकारी थी। बता दूं 2005 में मंत्री मैं नही था।'

आगे नवाब मलिक ने कहा, 'मैंने सजायाफ्ता मुजरिम से प्रॉपर्टी खरीदी, वो कनविक्टेड नहीं था। लेकिन एनसीबी, जो निर्दोष लोगों को फसाने और पैसों की उगाही कर रहा है देवेंद्र जी उसे बचाने का काम कर रहे हैं।' आज ही देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाते हुए नवाब मलिक ने कहा, '8 नवबंर 2016 में नोटबंदी के बाद बहुत से राज्यों में जाली नोट पकडे जाने लगे। लेकिन 1 साल तक महाराष्ट्र में कोई भीं जाली नोट का मामला सामने नहीं आया। 8 अक्टूबर 2017 में DRI ने 14 करोड़ 56 लाख रुपए की जाली नोट BKC में पकड़ी थी। इनकी गिरफ्तार मुंबई में हुई। पुणे में भी एक गिरफ्तारी हुई। लेकिन 14 करोड़ को 8 लाख 80 बताकर मामला दबाया गया। पाकिस्तान के जाली नोट भारत में चले और आरोपियों की जमानत हो गई। ये मामला NIA को क्यों नही दिया गया। वहीं पकड़े गए आरोपी को कांग्रेसी बताया गया।'

इसी के साथ आगे नवाब मलिक ने यह भी कहा कि, 'आरोपी के भाई को 6 महीने बाद दल बदल करवाकर माइनॉरिटी कमीशन का चेयरमैन बनाते हैं। देवेंद्र जी आपने पूरी तरह से राजनीति का क्रिमिनालिजेशन करने का काम किया।' इस तरह नवाब मलिक ने कई चौकाने वाले राज खोले हैं।

देवेंद्र जी आपका बम तो फूटा ही नहीं... अब नवाब मलिक बम नहीं, हाइड्रोजन बम गिराएगा

'आ रहा हूं मैं', देवेंद्र फडणवीस के खुलासों के बाद बोले नवाब मलिक

देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक को लेकर फोड़ा विस्फोटक बम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -