बोझ नहीं ढोना चाहता था इसलिए दिया इस्तीफा
बोझ नहीं ढोना चाहता था इसलिए दिया इस्तीफा
Share:

नई दिल्ली - बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा के सभापति ने सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. उनके आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा है, अपने इस्तीफे पर सिद्धू ने कहा, पंजाब के सारे रास्ते मेरे लिए बंद थे. सही-गलत की लड़ाई में तटस्थ नहीं रह सकता था. मैं पीएम मोदी के कहने पर राज्यसभा सांसद बना था, लेकिन ये बोझ और ढोना नहीं चाहता था.बता दें कि सिद्धू पार्टी से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे, लेकिन मीडिया के सामने उन्होंने कभी भी खुलकर यह नहीं कहा था.

पंजाब के चुनाव में सब पार्टियां तैयारियों में लगी हुई है . ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सिद्धू आप पार्टी में शामिल होंगे .बताया जा रहा है कि सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह बात काफी समय से चल रही थी लेकिन कोई सहमति नहीं हो पाई थी, क्रिकेटर सिद्धू का क्रिकेट करियर 1983 में शुरू हुआ था, लेकिन उनको पहचान 1987 वर्ल्ड कप से मिली. इसी वर्ल्ड कप में सिद्धू ने वनडे में डेब्यू किया और पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 रन की पारी खेली थी. खास बात यह रही कि इस टूर्नामेंट के पहले पांच मैचों में से उन्होंने चार में फिफ्टी बनाई थीं. उनका करियर 1999 तक चला.

टीम इंडिया की ओर से सिद्धू ने 51 टेस्ट मैच खेले और 42.13 के औसत से 3202 रन बनाए, वहीं 136 वनडे में उनके बल्ले से 37.08 के औसत से 4413 रन निकले. वनडे में उनके नाम 6 और टेस्ट में 9 शतक हैं. अपने छक्कों के अलावा जुमलों के लिए भी प्रसिद्द हैं . कपिल शर्मा की कॉमेडी नाइट ने भी खूब पहचान बनाई .

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -