10 फीसदी कम हो सकती है रबर की कीमतें

नई दिल्ली : आने वाले एक से दो महीनो के भीतर नेचुरल रबर की कीमतों में 10 फीसदी से भी अधिक की गिरावट आने की सम्भावना जताई जा रही है. गौरतलब है कि नेचुरल रबर का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर केरल है और यहाँ बारिश की शुरुआत हो चुकी है. जिसके कारण इसके उत्पादन में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है.

इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने 7 जून तक यहाँ बारिश की शुरुआत का अनुमान पेश किया है. जिसको लेकर यह सुनने में आया है कि रबर की कीमतें 11,500 रुपए क्विंटल तक कम हो सकती हैं. फ़िलहाल इन कीमतों को 13,000 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बताया जा रहा है.

इसके अलावा यहाँ यह भी देखने को मिला है कि घरेलू टायर कंपनियों भी अपनी मांग को सुस्त कर रही है. जिस कारण भी कीमतों पर असर हो रहा है. गौरतलब है कि फरवरी माह के दौरान ही नेचुरल रबर ने अपने 7 साल के निचले स्तर 91 रुपए प्रति किलो के स्तर को छुआ था. इसके बाद से ही कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. लेकिन अब सामने आने वाली स्थिति से कीमतों में कमी देखी जा सकने की उम्मीद है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -