आपके करियर के लिए एक बेहतर संस्थान - नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी
आपके करियर के लिए एक बेहतर संस्थान - नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी
Share:

अक्सर आप अपने करियर के लिए बड़े परेशान से रहते है. और यही सोचते है की हम अपने करियर की शुआत कैसे और किस क्षेत्र में करें. कई बार तो यह होता है की हम जल्दवाजी में करियर के लिए किसी भी किसी संस्थान का चयन कर लेते है .साथ ही साथ किसी भी कोर्स का चयन कर लेते है .जिसमें हमारी जागरूकता भी कम रहती है.आप ऐसा कदापि न करें सोच समझकर चयन करें .

हम आपको एक ऐसे संस्थान से अवगत कराते है जिसमें आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते है और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है .

 कॉलेज का नाम: नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलुरू (NLSIU)

कॉलेज का विवरण: बेंगलुरू स्थित नेशनल लॉ स्‍कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, भारत का पहला राष्‍ट्रीय लॉ कॉलेज है जिसकी शुरुआत संस्‍थापक कुलपति एनआर माधव मेनन के मार्गदर्शन में 1987 में हुई थी. आज यह देश के सबसे मशहूर लॉ कॉलेजों में शुमार है. यहां से लॉ की डिग्री हासिल करना किसी भी स्टूडेंट के लिए एक सपना है. यहां सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कई रिटायर जज पढ़ाते हैं. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट लॉ कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्‍ट में NLSIU को पहला स्‍थान दिया गया है.

पता: नेशनल लॉ स्‍कूल ऑ इंडिया यूनिवर्सिटी, पीओ बैग 7201, नगरभावी, बंगलुरू- 560072, कर्नाटक
फोन: 91 80 2321 3160, 91 80 2316 0532, 91 80 2316 0533, 91 80 2316 0535
फैक्‍स: 91 80 23160534
वेबसाइट: www.nls.ac.in 

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी में निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:
कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ लॉ (ऑनर्स)
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है
कैटगरी: लॉ
डिग्री: एलएलबी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -