नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी से पहले चरण की पूछताछ खत्म, लंच के बाद फिर होंगे सवाल-जवाब
नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी से पहले चरण की पूछताछ खत्म, लंच के बाद फिर होंगे सवाल-जवाब
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने मंगलवार को भी पेशी हुई। आज पहले राउंड की पूछताछ समाप्त हो चुकी है। लंच के दोबारा से राहुल जांच एजेंसी के सामने हाजिर होंगे। वहीं सोमवार को राहुल गांधी से ED ने लगभग साढ़े 8 घंटे पूछताछ की थी। वहीं, बड़े नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक तमाम कांग्रेसी, राहुल की पेशी का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस के सभी CM दिल्ली में मौजूद हैं और प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। 

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और कहा कि देश आपको कभी माफ़ नहीं करेगा।  अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'मैं मोदी जी से कहना चाहूंगा कि भगवान ने आपको देश का प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया है। CBI, इनकम टैक्स या ED से देश के लोगों के साथ ऐसा व्यवहार मत करो, वरना देश आपको कभी माफ नहीं करेगा। प्रधानमंत्री पद का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है और मैं प्रधानमंत्री से सम्मान के साथ ये कहना चाहूंगा। कानून सबके लिए समान है, मगर रात 12 बजे तक किसी से सवाल करना गलत है।'

वहीं, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ED की कार्रवाई को सियासी बदला करार दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'ED जिस प्रकार से इस मामले को संभाल रही है, राहुल गांधी से कितने घंटे पूछताछ की गई और कल फिर से बुलाया गया। इसमें सियासी प्रतिशोध के एजेंडे की गंध आ रही है। राहुल गांधी और कांग्रेस की आवाज इन कार्रवाइयों से शांत नहीं होगी।'

संगरूर उपचुनाव: दांव पर AAP की साख, हारी तो लोकसभा में हो जाएगी साफ़

JDU ने अजय अलोक को पार्टी से किया निष्काषित, RCP सिंह से नजदीकियों के चलते गिरी गाज

अमित शाह के बयान पर CM नीतीश ने किया पलटवार, बोले- 'वो कैसे बदल देंगे इतिहास?'

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -